Sat. Sep 13th, 2025

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के अनुमंडल पुलिस नरकटियागंज अंतर्गत मैंनाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित भारत फाइनेंशियल नामक निजी बैंक के कर्मियों ने ऋण धारकों से 51 लाख रुपए वसूल कर बैंक को नहीं दिया। इस बावत गबन निजी बैंक के शाखा प्रबंधक राजा कुमार सोनी ने बैंक के पूर्व के शाखा प्रबंधक व  नौ कर्मियों के विरुद्ध मैनाटांड़ थाना में काण्ड अंकित कराया है। जिसमें शाखा प्रबंधक राजा कुमार सोनी ने बताया है कि रामनगर के अभिजीत श्रीवास्तव, चनपटिया डुमरा जैतिया के हिमांशु कुमार, बैरिया पूजहा के जयमुल्लाह नेसात, चनपटिया के मजेश कुमार, बेतिया गनौली के मंटू कुमार, बेतिया लालगढ़ के नसीम आलम, पूर्वी चंपारण चिरैया सपकवधा के मृत्युंजय कुमार, पूर्वी चंपारण चकिया कनवान के रंजन कुमार, बेतिया गनौली के विवेक कुमार और पूर्वी चम्पारण पतौरा लालटोला छतौनी के पवन कुमार ने मिलकर 110 ऋण धारकों से कुल 51,32,607 रुपए राशि वसूलकर बैंक में जमा नहीं कर गबन कर लिया। उपर्युक्त मामला में बैंक के उच्च पदाधिकारियों ने जांच किया, उपर्युक्त जांच में गबन का मामला सत्य पाया गया। यह भी बताया है कि गबन करने वाले दस कर्मियों के द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है। गबन करने वाले धमकी दे रहे हैं कि उनपर कोई भी कार्रवाई करेगा तो उसका परिणाम बुरा होगा। इधर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि भादवि 406 और 420 अंतर्गत सुसंगत धारा में उपर्युक्त दस व्यक्ति के विरुद्ध काण्ड अंकित कर लिया गया है। अपर थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply