Mon. Jan 26th, 2026

हड़ताल के क्रम में 5 सूत्री मांग पत्र वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार को सौंपा

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत नरकटियागंज परियोजना इकाई के नेतृत्व में 5 सूत्री मांग पत्र वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार को सौंपा गया। सनद रहे कि विगत वर्ष जदयू – भाजपा की सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों से वादा किया। अब जदयू -राजद की सरकार वादा खिलाफी कर रही है। जिसके विरुद्ध बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की संयुक्त समन्वय समिति, सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध 29 सितम्बर 2023 से हड़ताल पर हैं। जिससे बाल कल्याणकारी योजनाएं विगत 22 दिन से ठप्प पड़ी हुई है। मांगपत्र सौंपने के क्रम में जिला महासचिव सुमन वर्मा, प्रखण्ड महासचिव नरकटियागंज अर्पणा राय, प्रभा सिन्हा, अजय वर्मा और अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply