Tue. Jan 27th, 2026

गन्ना लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर की मौत

पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया स्थित चीनी मिल के मुख्य गेट पर शाम 7 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गन्ना लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर किशोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी तत्क्षण पर मौत हो गई। इतना भयावह दुर्घटना कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष अमर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मृतक भानाचाक पंचायत नंबर 12 निवासी बुघई पटेल का पुत्र मिठू कुमार बताया गया है।घटना से आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मामला की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाह से बचने की अपील किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply