बेतिया : पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य कुमार सुमन ने नौतन थाना परिसर में ‘जनता दरबार’ का आयोजन किया। पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के निर्देशानुसार डॉ. शौर्य सुमन, (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बेतिया ने बेतिया पुलिस के ‘नौतन थाना में जनता दरबार सह भ्रमण’ कार्यक्रम आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के समस्याओं/मामलों को सुनने के उपरांत उनका त्वरित समाधान को पुलिस अधीक्षक बेतिया ने सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस-जनता सम्बंध को सशक्त करना, जनप्रतिनिधियों/ आमजनों की समस्या का त्वरित निष्पादन, महिलाओं एवं किशोरियों की समस्याएं का त्वरित निष्पादन एवं भय मुक्त वातावरण बनाने को तथा पुलिंसिग की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम अनवरत् जारी रहेेगी।