Sun. Jan 18th, 2026

एसोसिएट एक्चुअरी की उपाधि प्राप्त किया, रक्सौल की बेटी तुलसी ने रचा इतिहास…

apnibaat. org

रक्सौल : शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित लब्धप्रतिष्ठ धानोठिया परिवार के स्व. गोपीराम धानोठिया की सुपौत्री और गणेश धानोठिया एवं सुशीला धानोठिया की होनहार बिटिया तुलसी ने एक्चुरियल साइंस में +2 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इंस्टिट्यूट एण्ड फैकल्टी ऑफ एक्चुरिज, यूके द्वारा एसोसिएट एक्चुरी का प्रतिष्ठित खिताब हासिल कर इतिहास रच न केवल परिवार का बल्कि शहर का मान बढ़ाया है।गौरतलब है कि भारत में महज एक हजार से बारह सौ एसोसिएट एक्चुरी हैं।
तुलसी के एसोसिएट एक्चुरी बनने पर परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं इष्टमित्रों में हर्ष की लहर है साथ ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि बचपन से मेधावी तुलसी का एसोसिएट एक्चुरी बनना धानोठिया परिवार के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। तुलसी अग्रवाल ने एसोसिएट एक्चुअरी (Associate Actuary) बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की एक ऐसा बीमांकिक (Actuary) जो एक्चुरियल साइंस की सभी मुख्य परीक्षाओं (Core Principles and Core Applications) को उत्तीर्ण कर चुका है और अब भारतीय एक्चुअरी संस्थान (IAI) या संबद्ध निकायों का सदस्य बनने को तैयार है। यह एक्चुअरी के कैरियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जो वित्तीय जोखिमों का विश्लेषण करने वाले पेशेवर के रूप में उनकी विशेषज्ञता को दर्शाता है। तुलसी ने अपने एकेडमिक कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उसने दसवीं तक पढ़ाई डीपीएस बीरगंज (नेपाल) एवं विधा देवी जिंदल स्कूल हिसार तथा स्नातक दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से की है। तुलसी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता पिता गणेश धानोठिया माता सुशीला धानोठिया एवं गुरुजनों को दिया है। बेटी एक्चुरियल साइंस में सफलता का परचम लहरा इतिहास रचने पर पिता गणेश धानोठिया ने हर्ष प्रकट करते हुए उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुलसी ने एक्चुरियल साइंस में एसोसिएट एक्चुरी का खिताब हासिल कर हम सबको गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर लायंस क्लब रक्सौल के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ, रमेश धानोठिया, नरेश धानोठिया, रजनीश प्रियदर्शी, दिनेश धानोठिया, महेश अग्रवाल, बसंत जालान,शंभु प्रसाद चौरसिया,संजय गुप्ता,हेमंत अग्रवाल, मोहम्मद निजामुद्दीन,प्रशांत जालान,अमित कुमार,पवन किशोर कुशवाहा समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply