Mon. Jan 12th, 2026
पत्रकार संगठनों की पहल, आरपीएफ कमांडेंट ने कहा मामले की हाई लेवल इंक्वारी
पटना: बिहार में ट्रेनों की लगातार लेट लतीफी को लेकर पटना जंक्शन  पर रेल यात्रियों से बाइट ले रहे और समाचार कवरेज कर रहे एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों के साथ आरपीएफ के दो जवानों ने धक्का मुक्की किया। उनका मोबाइल छीन लिया और उनका गर्दन पड़कर पटना जंक्शन स्थित पोस्ट में ले जाकर घंटे टॉर्चर किया। उनके साथ गाली गलौज किया गया और जेल भेजने की धमकी दी गई। उन दोनों पत्रकारों में एक आनंद तिवारी है। आरपीएफ के दो मामूली सिपाहियों ने जिसमें एक रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स का जवान और दूसरा आरपीएफ का सिपाही ने दोनों पत्रकारों की औकात बताई और कहा कि दर्जनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर चूका हूँ । आरपीएफ थाना में ड्यूटी पर मौजूद ओडी पदाधिकारी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी और टॉर्चर का मजा ले ठहाका मारते रहे। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एन श्याम, बिहार प्रेस मेंस यूनियन के अध्यक्ष अनमोल कुमार और वरिष्ठ पत्रकार कुमार निशांत ने इस मामले को गंभीरता से लिया। श्री श्याम और निशांत ने आरपीएफ के कमांडेंट उदय सिंह पवार से मोबाइल पर इस घटना की पूरी जानकारी ली और दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की। आरपीएफ कमांडेंट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ के दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर उन्हें फील्ड ड्यूटी से हटा दिया। उसमें एक सिपाही रवीन्द्र कुमार और दूसरा संदीप कुमार बताया गया है। कमांडेड उदय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जा चुका है मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर गंभीर और कठोर कार्रवाई होगी। श्री श्याम ने कमांडेंट उदय सिंह को जानकारी दी कि यदि 48 घंटे की भीतर मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती है तो वे इस मामले को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया में परिवाद दायर करेंगे। श्री श्याम ने इस सम्बंध में आरपीएफ पोस्ट पटना जंक्शन के प्रभारी इंस्पेक्टर पटेल से भी मोबाइल पर बात किया और इन सिपाहियों के साथ ओडी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अफसर के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की, जिनकी आंखों के सामने पत्रकार आनंद तिवारी को टॉर्चर किया जाता रहा। बिहार प्रेस मेंस यूनियन के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि रेल मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। वरिष्ठ पत्रकार कुमार निशांत ने भी कहा कि आरपीएफ कमांडेंट को घटना की पूरी जानकारी उपलब्ध है। पत्रकार श्री आनंद तिवारी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम को बताया कि आरपीएफ थाने में मौजूद आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी पत्रकारों का मजाक उड़ाते रहे और आरपीएफ का एक सिपाही उनका मोबाइल छीनकर उनकी औकात बताने पर लगा हुआ और कहता रहा कि उसने दर्जनों पत्रकारों को जेल भेजा है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply