Mon. Jan 12th, 2026
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में सोमवार दिनांक 12 जनवरी 2026 को अपराह्न 2 बजे नवलपुर थाना के 112 टीम को सेमरीमन गांव में एक महिला की हत्या कर शव जलाने की सूचना प्राप्त हुई। तदोपरान्त टीम 112 की पुलिस वहाँ पहुँची। टीम 112 के पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि सेमरीमन गांव के शवदाह गृह में काफी लोग एकत्र हैं तथा एक शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। पुलिस की गाड़ी को देखकर उपस्थित लोग शव को जलता छोड़कर भाग निकले। इसी बीच मृतका के मायके के लोग भी पहुँच गये। उन्होने जलती चिता को पानी डालकर बुझाया तथा अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा। जिससे मृत्यु के कारण का पता लगाया जा सकता है। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 एवं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।नवलपुर थाना की पुलिस घटना में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी कर रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply