Fri. Jan 9th, 2026
बेतिया : बिहार सरकार के उपसचिव के पत्रांक 461 दिनांक 9 जनवरी 2026 के अनुसार बिहार के 71 आईपीएस को इधर से उधर किया गया है। जिसमें बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को प्रोन्नत करते हुए पटना यातायात का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। उधर सरकार ने रामानंद कौशल को बगहा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। उल्लेखनीय है कि 2018 बैच के एसपी रामानंद कौशल को गया नगर एसपी से स्थानांतरित कर बगहा की कमान सौंपा है। पश्चिम चम्पारण जिला में रामानंद कौशल बेतिया पुलिस में अपनी सेवा कर चुके हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply