
पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत चौतरवा थाना अंतर्गत मेहंदी गांव में शॉर्ट सर्किट से भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमें दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि चार बकरी आग में जल मरी। आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में रखा सारा सामान देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया। आशंका व्यक्त किया गया है कि आग से लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक घर में लगे बिजली के तारों से चिंगारी निकली और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बाल्टी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग दोनों घरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम वहाँ पर पहुंची और काफी परिश्रम कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी क्षति हो गई। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों का अनाज, कपड़े, नकदी, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गये। आशियाना जलने के कारण दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने विवश हो गए हैं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना मिलने पर चौतरवा थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है। प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल आग से हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता देने की मांग किया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द सहायता मिलेगी, जिससे पीड़ित परिवार दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। घटना की सुचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह मुखिया प्रतिनिधि और राजस्व कर्मचारी पवन कुमार घटनास्थल पहुंच कर अग्नि पीड़ितों के बीच सरकारी स्तर से प्लास्टिक कीट एवं कंबल वितरण किया।
