पश्चिम चम्पारण जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के बकवां-चंद्रौल गांव में शुक्रवार को लगभग साढ़े पांच फीट लंबा एक कोबरा सांप देख लोगों में अफरा तफरी मची। सांप के अचानक दिखने से आसपास के लोग भयभीत हो गए, ग्रामीण सिराजुल मियां के बेटे ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रामनगर रेंजर विजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और एक विशेष रेस्क्यू टीम का गठन किया। इस टीम में वनरक्षक प्रियंका कुमारी और मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी सहित दो अन्य वनकर्मी शामिल रहे, जिन्हें तुरंत बकवा चंदरौल भेजा गया। रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक सावधानीपूर्वक बचाव अभियान कर कोबरा पोल्ट्री फार्म और आसपास की झाड़ियों में छिपा होने पर उसे पकड़ने में परेशानी हुई। फिर भी टीम ने धैर्य और सतर्कता के साथ काम करते हुए दोपहर लगभग 3:00 बजे कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि सांपों को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित ढंग से जंगल में छोड़ना ही सबसे उचित उपाय है। इसके बाद पकड़े गए कोबरा को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील किया है कि यदि कभी इस तरह का वन्य जीव दिखाई दे, तो घबराएं नहीं, उसे छेड़ें नहीं और तुरंत प्रशासन या वन विभाग को सूचना दें, जिससे किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।
