शराब की 32 पैक 200 एमएल वाली बरामद, एक गिरफ्तार
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा पुलिस जिला के गंडक पार स्थित भितहा थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम छापामारी कर 32 पीस बंटी बबली देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। भितहा थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में गुलरिया नौका टोला से मुसहर बीन, पिता शीतल बीन ग्राम गुलरिया नौका टोला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में 200 एमएल का 32 पीस कुल 6.400 लीटर बंटी बबली देशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष भितहा ने बताया कि ने बताया कि इस सम्बंध में काण्ड संख्या 01/2026 अंकित किया। तत्पश्चात शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को बगहा न्यायालय को सौंप दिया है।
