Fri. Jan 2nd, 2026
रेलवे गेटमैन को असमाजिक तत्वों ने पीट का अचेत किया, रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल
apnibaat. org
बेतिया :  पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा में रेलवे गेटमैन को रात्री ड्यूटी के क्रम में असामाजिक तत्वों के पीटने का मामला सामने आया है। उपर्युक्त घटना बगहा–वाल्मीकिनगर रोड रेलखंड के पटखौली स्थित सूरजपुरा रेलवे ढाला एलसी-53 की बताई गई है, जहां असामाजिक तत्वों ने गेटमैन को पीटकर अचेत कर दिया। उपर्युक्त गेटमैन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान निवासी भीम कुमार गुप्ता बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, भीम कुमार गुप्ता 1 जनवरी 2026 को एलसी-53 रेलवे गेट पर शाम 6 बजे से कर्त्तव्य निर्वहन पर रहा, उसी क्रम में रात लगभग 10:50 बजे लगभग दर्जन भर असामाजिक तत्व रेलवे गेट पर पहुंचे और जबरन गेट खोलने का दबाव बनाने लगे। गेट नहीं खुलने पर आरोपियों ने गाली-गलौज किया और गेटमैन के साथ मारपीट किया। इस क्रम में अचेत हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने रेलवे के टेलिफोन को क्षति पहुंचाया है। घटना के बाद गेटमैन होश में आने पर उसने इसकी जानकारी सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ, 112 डायल सेवा और अन्य सुरक्षा बल वहाँ पहुंचे, गेटमैन ने इस घटना को लेकर लिखित शिकायत अंकित कराने को कहा है। पीड़ित का कहना है कि इस हमले से उसे शारीरिक और मानसिक क्षति हुई है। बगहा एसएस संतोष पांडेय के अनुसार गेट 53 नंबर पर कार्यरत गेटमैन के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट किया है। आरपीएफ व पटखौली पुलिस को सूचित किया, मामला में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पूर्व गेट संख्या 52 के गेटमैन के साथ भी असामाजिक तत्वों ने झड़प किया। फिलहाल पीड़ित गेटमैन ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। उपर्युक्त घटना ने रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply