प्रधान डाकघर बेतिया में रिश्वतखोरी का मामला पीएमओ तक पहुँचा, जमाकर्ता के ब्याज की राशि का भुगतान नहीं
बिना रिश्वत के काम नहीं, दे दी रिश्वत तो कानून नहीं
राज्य व केंद्रीय कर्मी जो कहें, वही सही
apnibaat. org
बेतिया : भारतीय डाक विभिन्न योजना को जनजन तक पहुँचाने के लिए विगत दिनों उत्तर बिहार के डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बेतिया डाकघर का निरीक्षण किया। उसके बाद विगत 27 दिसंबर 2025 को महारानी जानकी कुंअर महाविद्यालय बेतिया में पोस्ट मास्टर जनरल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे डाक विभाग की लोक लुभावन योजना का लाभ प्रत्येक परिवार तक पहुँचे। उसी डाकघर के कर्मी और पदाधिकारियों की करतूत से जमाकर्ताओं का विश्वास उठता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डाकघर के बचत खाता में जमा कराए रुपये का धारक की मृत्योपरांत भुगतान में उनके परिजनों को परेशान कर रिश्वत वसूलने और ब्याज की राशि घोटाला का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। उपर्युक्त मामला प्रधान डाकघर बेतिया का बताया गया है। पीड़ित पत्थरीघाट निवासी राजेश कुमार सिंह ने इस सम्बंध में प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार एवं जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण को आवेदन देकर न्याय माँगा है। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में राजेश कुमार सिंह ने खुलासा किया है कि उनके पिता स्वर्गीय ध्रुव प्रसाद सिंह ने जीवन काल में प्रधान डाकघर बेतिया में एक बचत खोला, जिसका खाता नंबर 1607627522 बताया है,जब तक वे जीवित रहे अपने बचत खाता से जमा -निकासी का कार्य करते रहे हैं। दिनांक 30 अप्रैल 2022 को उनकी मृत्यु हो गई। राजेश कुमार सिंह आवश्यक कागजात को लेकर दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को प्रधान डाकघर बेतिया में डेथ क्लेम के विषय में जानकारी लेने गया तो काउंटर पर कार्यरत काउंटर कर्मी ने उसे बताया कि आपके पिता के खोले खाता में जो राशि है। उसका अतिशीघ्र सेटलमेंट कराकर पेमेंट लेना चाहते हैं तो आप 6000 हजार रुपए रिश्वत दें और अपनी मां का यहां बचत खाता खोलवा दीजिए, जिसमें डेथ क्लेम की राशि का अंतरण किया जायेगा। पीड़ित ने बताया कि अभी रुपये नहीं हैं, उसने मोबाइल नम्बर पूछकर उनका एक बचत खाता बताया, खाता नंबर 1607762667 है। उससे निकासी पर्ची पर हस्ताक्षर कराकर 6000 रुपये की निकासी कर रख लिया और माता-पिता के नाम के सभी आवश्यक कागजातों को जमा करवा लिया। दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को माता सरस्वती देवी के नाम से एक बचत खाता संख्या 010061179207 को शून्य बैलेंस से खोलकर उसमें ध्रुव प्रसाद सिंह के बचत खाता संख्या 1607627522 के डेथ क्लेम वाली राशि 21,366 रुपये खाता में अंतरण कर दिया, जबकि डेथ क्लेम वाले खाता का ब्याज की अनुमानित राशि लगभग साढ़े चार हजार रुपये मृतक के पत्नी को नहीं दिया। इस सम्बंध में डाक अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। इस बीच प्रधान डाकघर बेतिया में चर्चा है कि यह तो केवल बानगी है। जिन डाक-कर्मियों के यूजर आईडी एवं पासवर्ड से ब्याज का कथित घपला हुआ है। उसकी जाँच की जाये तो संभवतः अधिक घोटालों की पोल खुल जाएगी।
Post Views: 1
