Tue. Dec 30th, 2025

कड़ाके की ठंढी के दृष्टिगत एसएसबी 47वीं बटालियन ने वाइब्रेंट विलेज सेनुवरिया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

सेनुवरिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच

apnibaat. org
सेनुवरिया : वर्तमान परिवेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी व शीतलहर के दृष्टिगत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन के मेडिकल कमांडेंट डॉ. निशिकान्त के निर्देशन में बटालियन की ‘जी’ कॉय (कंपनी), सेनुवरिया ने वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, सेनुवरिया में मेडिकल सिविक एक्शन (एमसीए) कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ.निशि कान्त, कमांडेंट ( मेडिकल), 47वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय रक्सौल ने किया। चिकित्सा शिविर का श्रीगणेश प्रातः 09:00 बजे किया गया, जबकि समापन पूर्वाहन 11:50 बजे किया गया। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट दीपांशु चौहान 10 जवान के साथ उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की अत्यधिक सहभागिता देखने को मिली तथा 100 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया। शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवा प्रदान की गईं। कड़ाके की ठंढ के दृष्टिगत, ग्रामीणों को ठंढ से बचाव सम्बंधी आवश्यक परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त खांसी, बुखार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह (शुगर), घुटनों के दर्द से पीड़ित रोगियों की निःशुल्क जांच कर उपचार किया गया। ग्रामीणों ने एसएसबी की इस पहल की प्रशंसा किया। एसएसबी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की चिकित्सा शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती एवं वाइब्रेंट विलेज में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, एसएसबी-जनसामान्य के बीच विश्वास, सहयोग एवं सद्भाव को सुदृढ़ करना है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply