Tue. Dec 16th, 2025

पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में डॉ. अनुप दास ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ कार्यस्थल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि कार्य क्षमता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी कर्मियों से व्यक्तिगत, संस्थागत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया। विदित हो कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संस्थान एवं इसके अधीनस्थ केंद्रों में विभिन्न गतिविधियाँ जैसे स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, किसान दिवस, कार्यशालाएँ, वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता को और अधिक सशक्त किया जा सके।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply