Sun. Dec 14th, 2025
एसएसबी के 62 वें स्थापना दिवस पर 44 वीं वाहिनी में स्वास्थ्य एकता जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न
apnibaat.org
बेतिया: सशस्त्र सीमा बल 44 वीं वाहिनी नरकटियागंज ने दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को ‘सशस्त्र सीमा बल’ के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य एकता जागरुकता को नई दिशा देने के उद्वेश्य से रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के सहयोग से विशेष मानव स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल सीमा क्षेत्र में विश्वास सौहार्द और सुरक्षा चेतना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर ‘एफ’ समवाय नगरदेही के सीमा चौकी भंगहा बाजार वेब्रिएंट विलेज में आयोजीत किया गया। आयोजन में  सीमावर्ती पुरुषों/महिलाओं  बड़ी संख्या में शामिल हुए। विशेष स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख उद्देश्य सीमा क्षेत्र के जनता के बीच एकता  और विश्वास, स्वास्थ्य को बढ़वा देना। वहां की आबादी में स्वास्थ्य जागरुकता स्थापित करना है। इस आयोजन से न केवल सीमावर्ती पुरुषों/महिलाओं  और ग्रामीणों व्यक्तियों स्वास्थ्य के प्रति समझ बढ़ेगी बल्कि जनता और सुरक्षाबलों के मध्य सहयोग एवं संवाद भी सुदृढ़ होगा।  इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के तरफ से डॉ प्रमोद तिवारी (सर्जन), डॉ.सत्य प्रकाश (आंख स्पेशलिस्ट), डॉ प्रिती कुमारी (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), अपूर्वा सिन्हा (जनरल), सुभाष चंद्र भारती (जनरल फिजिशियन), डॉ गुलाबफसा अफजल (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), डॉ रिया प्रियलवदा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट), ने चिकित्सा किया एवं मैंनाटांड़ प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ.मो. अमानुल्लाह ने पशु की चिकित्सा किया।
उपर्युक्त कार्यक्रम में सिकटा विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड विधायक समृद्ध वर्मा, एपीएफ  नेपाल के एसपी पूरणचंद भट्ट, एसएसबी 44 वाहिनी कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी द्वितीय कमान पदाधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर, उप कमांडेंट कृष्ण कुमार,  एपीएफ डीएसपी विष्णु राज उप्रेति निरीक्षक/ सामान्य  हरिचंद खड़का एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। स्वास्थ्य शिविर में भारत और नेपाल की पुरुष/महिला/ युवा सहित कुल 750 ग्रामीण की स्वास्थ्य जाँच कराई गई और पशु चिकित्सा शिविर में कुल पशु स्वामी 48, कुल पशु 187 की चिकित्सा किया और मुफ्त में दवा वितरण किया गया। उपर्युक्त जानकारी प्रचार शाखा 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज ने मीडिया को दी।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply