Thu. Dec 11th, 2025

आचार्यकुल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पत्रकारों पत्रकारों की सूची जारी, अनमोल कुमार बिहार मीडिया प्रभारी

apnibaat.org

बोधगया : आचार्य विनोबा भावे द्वारा स्थापित आचार्यकुल के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 16–18 दिसंबर को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस बीच आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह (उच्च न्यायालय, पटना) ने सम्मेलन में भाग लेने वाले पत्रकारों की विस्तृत सूची जारी कर दी है। उन्होंने इस बाबत अनमोल कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया है।इस सूची में बिहार के विभिन्न जिलों से लेकर अन्य राज्यों के कई सक्रिय और वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं। बड़ी संख्या में पत्रकारों की भागीदारी इस सम्मेलन को संवाद, विचार और जन–सरोकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच बना रही है।
सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने करने वाले पत्रकारों में एसएन श्याम, प्रेम कुमार, भोला प्रसाद, अनन्त सहाय, पीयूष कुमार राज, विकास कुमार, कुमार निशांत, शालिनी सिन्हा (पटना), सतीश शांडिल्य (पटना/राजस्थान), जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार, लवकुश कुमार, बबलू सिन्हा, संजय कुमार सिंह (अरवल), पश्चिम चम्पारण जिला से अवधेश कुमार शर्मा, अरविंद नाथ तिवारी, मंजय लाल सत्यम, अरविन्द कुमार, पवन कुमार ‘राज’ व अरविंद कुमार चौरसिया ( बेतिया), राजन मिश्रा, सरोज पाण्डेय (बक्सर), संजय कुमार तिवारी, रीता तिवारी, ज्ञान प्रकाश, हीरा लाल, दीपक कुमार चौबे (सासाराम/रोहतास) , अनमोल कुमार, रामराज मीना ( गया), अमरीश झा अमर (बैशाली ), संतोष कुमार चतुर्वेदी (भभुआ/कैमूर), सुरेश कुमार गुप्ता (मधुबनी), रोहित कुमार (कुर्था/जहानाबाद), जियाउद्दीन, दीपक कुमार, रोहित कुमार, रश्मियाँ कुमारी, शशि प्रकाश सिन्हा, गणेश उपाध्याय,रमेश कुमार पान संजीव कुमार (नालन्दा) , सुप्रिया (नालन्दा/हजारीबाग) अजीत कुमार (नवादा), राधाश्री शर्मा (हरियाणा) शामिल हैं।
राष्ट्रीय संयोजक कुमुद रंजन सिंह ने कहा कि पत्रकार, इस सम्मेलन का मजबूत स्तम्भ हैं। पत्रकार समाज का दर्पण है, उनकी गरिमामयी उपस्थिति और सहभागिता आचार्यकुल के संवाद पर आधारित दर्शन को नयी दिशा देती है। सम्मेलन में पत्रकार बौद्धिक विमर्श का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि 17 दिसम्बर 2025 को ‘स्वस्थ समाज की रचना एवं पत्रकारिता’ पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश-प्रदेश के प्रतिनिधि अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। आचार्यकुल अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन – 2025 में पत्रकारों की व्यापक भागीदारी कार्यक्रम की गरिमा को बढाने के साथ साथ संवाद, विचार, सौहार्द और विनोबा दर्शन के संदेश को समाज तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह सम्मेलन पत्रकारिता जगत की एक सशक्त उपस्थिति के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान कायम करेंगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार अनमोल कुमार को आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ का बिहार मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। कुमुद रंजन सिंह ने बताया कि ‘अनमोल कुमार के सकारात्मक प्रयासों से इस वर्ष बिहार के अलग–अलग जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। उनकी भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय है। अन्य राज्यों की विशेष सूची भी शीघ्र जारी की जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply