Fri. Dec 5th, 2025

 

मिर्जापुर से तीन व्यक्ति जिनमें वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण दूबे कंचनीय, सहकारिता क्षेत्र से राजधर दूबे, एससी डिपार्टमेंट से सुधाकर का नाम शामिल

apnibaat.org

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश): अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मीडिया एवं संचार विभाग की ओर से चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद जयराम रमेश के निर्देश पर राष्ट्रीय मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा के देखरेख में उत्तर प्रदेश का एआईसीसी मीडिया डिपार्टमेंट टैलेंट हण्ट प्रोग्राम के लिए चयनित लोगों का साक्षात्कार 7 दिसम्बर 2025 को नेहरु भवन माल एवेन्यू में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया गया है।
उपर्युक्त टैलेंट प्रोग्राम में मिर्जापुर जिला से तीन लोगों को राष्ट्रीय मीडिया विभाग ने आमंत्रित किया है। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं पोलिटिकल एडीटर शशि भूषण दूबे कंचनीय, सहकारिता क्षेत्र से राजधर दूबे, एससी डिपार्टमेंट की ओर से सोनभद्र संसदीय क्षेत्र से दो बार प्रत्याशी रहे दलितो के मजबूत नेता सुधाकर चमार को 7 दिसम्बर को लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर इण्टर ब्यू के लिए शामिल किया गया है। उक्त चयन करने के लिए एआईसीसी मीडिया विभाग के आब्जर्वर एवं इग्जार्मनर आयेंगे। एक जोन से दो मीडिया पर्शन चयनित किए जाएंगे जिसमें एक अनिवार्य रूप से स्वतंत्र पत्रकार अथवा पत्रकारिता क्षेत्र से चयनित किया जाएगा।और एक राजनैतिक क्षेत्र से होगा।
उक्त टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के वाईस चेयरमैन मनीष हिंदवी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री हिंदवी ने बताया है कि पीसीसी हाऊस में एक रूम इण्टर ब्यू के लिए सुरक्षित है एवं एक रूम इण्टर ब्यू में शामिल होने वालो को वेटिंग रूम 120 लंच पैक्स 4 वेटर एवं टी स्टाफ आमंत्रित लोगों के सत्कार के लिए पहले से ब्यवस्थित किया गया है। उन्होंने आमंत्रित लोगों को अवश्य भाग लेने की अपील किया गया है और उन्हें दूरभाष एवं ह्वाट्सएप संदेश के माध्यम से जानकारी दी गई है।
प्रयागराज जोन से मिर्जापुर के उपर्युक्त तीनों लोगों को समय से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply