पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़खानी व मारपीट मामला में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की दिउलिया निवासी टुन्ना मियां बताया गया है। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ उपरांत न्यायालय को सौंप दिया है। उपर्युक्त मामला कटघरवा गांव निवासी वसीउल्लाह शेख ने शिकारपुर थाना में दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार, 16 अक्टूबर को वसीउल्लाह अपने दोस्त औरंगजेब के साथ नरकटियागंज जाने के क्रम में रास्ते में उन्होंने देखा कि टुन्ना मियां और समीम मियां एक छात्रा को रोककर छेड़छाड़ करता देखा। टुन्ना मियां और साथी ने वसीउल्लाह और औरंगजेब को पीटा, छात्रा के शोर मचाने पर वसीउल्लाह और औरंगजेब वहां पर पहुंचे और दोनों युवकों को डांटा। इसके बाद टुन्ना मियां और समीम मियां वहां से भाग गए। वसीउल्लाह और औरंगजेब नरकटियागंज से कटघरवा लौटने के दौरान टुन्ना मियां और उसके कुछ साथियों ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
घटना के बाद वसीउल्लाह ने थाना में कांड अंकित कराया। उपर्युक्त मामला के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
