Sun. Jan 25th, 2026
बेतिया पुलिस की कार्रवाई, 20 किलोग्राम चरस बरामद, तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में चरस तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, माधोपुर स्थित बेतिया–मोतिहारी मुख्य मार्ग पर पुलिस टीम नियमित जांच के क्रम में चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी लिया । उसी क्रम में उनके पास से 20 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करोड़ों रुपये बताई जा रही है। उपर्युक्त जानकारी डीएसपी विवेक दीप एव थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार किया है। पुलिस उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान कर रही है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की खूब प्रशंसा की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बरामद चरस को सुरक्षित रखकर कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply