Fri. Nov 28th, 2025

आत्मनिर्भर बनने के लिए मशरूम उत्पादन आवश्यक : नेहाल अहमद

अपनीबात.ओआरजी/अनमोल कुमार

पलामू: उद्यान विकास योजना अंतर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को दीप प्रज्ज्वलित कर पांकी की मुखिया पति, नेहाल अहमद,उप मुखिया,पिंकी देवी, उद्यान मित्र, रंजन कुमार दूबे, कृषि मित्र,श्रवण कुमार और प्रशिक्षक, राकेश कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मुखिया ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह आपलोगो के आत्मनिर्भरता में सहायक साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन, उद्यान मित्र, रंजन कुमार दूबे ने किया।
प्रशिक्षक, राकेश कुमार शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन के महत्व, मशरूम क्या है, मशरूम के प्रकार, मशरूम के स्वास्थक्षबर्धक तत्वों और औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मशरूम उत्पाद के मूल्यसंबर्धन बस्तुओं की जानकारी देते हुए कहा कि जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने में इसका योगदान महत्वपूर्ण है।
दूसरे तरफ विश्रामपुर प्रखण्ड में आज प्रशिक्षक, नवीन कुमार पाण्डेय ने प्रायोगिक तौर पर मशरूम बैग निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने मशरूम बैग के रखरखाव, फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply