Fri. Nov 28th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी पंचायत अन्तर्गत कठघरवा गाँव में एक पति ने पत्नी पर बन्दूक तान दिया। उसके बाद बात बढ़ गई, तो मामला पुलिस तक पहुँच गया, तो शेख सलाउद्दीन के सहयोगी फरार हो गए। हमारे सूत्रों ने बताया कि शेख सलाउद्दीन उर्फ़ नन्हक पिता शेख सर्फूद्दीन अपने अन्य सहयोगियों के साथ कठघरवा वार्ड 12 में उपर्युक्त घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों की माने तो उसकी पत्नी ने पुलिस को खबर दिया। उधर शिकारपुर पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया। शिकारपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव में छापामारी कर वार्ड नंबर 12 निवासी शेख सलाउद्दीन को एक अवैध दोनाली बंदूक के साथ दबोचा। पुलिस ने घर के एक कमरे में रखे लोहे के बक्सा से दोनाली बंदूक बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहा, पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से एक संभावित धटना को रोका जा सका। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार युवक के विरुद्ध काण्ड अंकित करते हुए उसे न्यायालय को सौंप दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply