Thu. Nov 27th, 2025

 

पांच दिवसीय प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पलामू : जिला के चैनपुर प्रखण्ड के झरिवा और बराव में मशरूम उत्पादन के गुर कुशल, योग्य एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। झरिवा पंचायत की मुखिया, बबीता देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया, जिसे पाकर प्रशिक्षणार्थियों के चहरे खिल उठे। सभी ने मशरूम उत्पादन को बढावा देने का भी संकल्प लिया। प्रशिक्षण में मशरूम के परिचय, गुणवत्ता, महत्व की जानकारी विस्तार से दिया गया। उद्यान विकास योजनान्तर्गत जिला उद्यान पदाधिकारी कार्यालय, पलामू के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। प्रमुख प्रशिक्षक, अनमोल कुमार, नवीन कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार शुक्ला, नन्दू प्रजापति के द्वारा मशरूम उत्पादन के विविध तरीकों की जानकारी दी गई। मशरूम उत्पादन में लगने वाले सामग्रियों और उसके उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा किया गया। तदोपरांत समूह चर्चा, समूह नेता द्वारा चर्चाओं की प्रस्तुति काफी ज्ञानवर्धक साबित रहा। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रायोगिक कार्य करवाया गया। कुट्टी फुलाने, रासायनिक और जैविक विधियों का विस्तार से जानकारी देकर प्रयोग कराया गया। इसके बाद मशरूम उत्पादन कीट तैयार करने, उसके रख रखाव, फसल प्रबंधन, तुडाई और मशरूम उत्पाद से निर्मित मूल्यसंबर्धन बस्तुओं यथा बड़ी, पापड़, अचार, लड्डू, पेड़े, जलेबी, समोसा, बिस्किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाजारीकरण के बारे में भी बताया गया। मशरूम के स्वास्थ वर्धक तत्वों और औषधीय गुणों पर भी चर्चा किया गया। उद्यान मित्र चैनपुर के कामेश्वर पासवान, विश्रामपुर के गोपालजी, हुसैनाबाद के कृष्णा बैठा की भूमिका प्रशंसनीय रहा। वर्ग संचालिका के रूप में रूबी देवी और उर्मिला देवी ने सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply