
बेंगलुरु: नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) कर्नाटक और गोवा डायरेक्टरेट की शूटिंग टीम को 2025 की इंटर-डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन व विजय के लिए हाल ही में बेंगलुरु के राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राज्यपाल थावर चंद गेहलोत ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी, ट्रेनर और कैडेट्स के अभिभावक भी शामिल हुए। टीम की उपलब्धियाँ कर्नाटक और गोवा डायरेक्टरेट ने इंटर-डायरेक्टोरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। टीम ने प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। जिससे निदेशालय ने कुल मिलाकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। इस उपलब्धि ने न सिर्फ एनसीसी निदेशालय की समग्र उत्कृष्टता, बल्कि वहां के प्रशिक्षण, टीम वर्क और लीडरशिप की मिसाल भी पेश किया है। कैडेट्स को विविध स्पर्धाओं में निरंतर उत्तम प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। सम्मान समारोह में प्रतिभागी को मुख्य अतिथि राज्यपाल थावर चंद गेहलोत ने सम्मानित किया। उन्होंने समारोह में शामिल एनसीसी कैडेट्स के प्रयासों की प्रशंसा किया और उनके सफल व उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम में एयर कमोडोर एसएसबी अरुण कुमार (डिप्टी डायरेक्टर जनरल), कर्नल संजय बिष्ट और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, ट्रेनर और कैडेट्स के माता-पिता शामिल हुए। एनसीसी की ट्रेनिंग और गाइडेंस युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति बढ़ाने का कार्य कर प्रेरणा दे रहे हैं।इस तरह से कर्नाटक और गोवा एनसीसी डायरेक्टरेट का यह सम्मान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और समर्पण का परिचायक है।
