
बेतिया : जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण बेतिया तथा पुलिस अधीक्षक बेतिया ने बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के दृष्टिगत पुलिस केंद्र बेतिया स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित सीसीटीवी कैमरा एवं एसएसटी चेक पोस्ट के सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारी/कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के क्रम में एसएसटी चेक पोस्ट पर उपस्थित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की  सीसीटीवी कंट्रोल रुम से अवलोकन किया।
                                                
                
	                          