चुनावी कार्य में अधिकांश कर्मियों के शामिल किये जाने से प्रधान डाक घर का कार्य ठप्प सा रहा, ग्राहक और महिलाएँ परेशान

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित प्रधान डाकघर का बचत काउंटर संख्या 1 और 2 बन्द होने से डाकघर से जुड़े ग्राहकों के सहित राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एवं महिला प्रधान अभिकर्ताओं को कार्य निष्पादन में काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। हालाकि डाकपाल मुन्नानाथ प्रसाद ने आर.डी ,टीडी, एम आई.एस एन.एस.सी, के.भी.पी सहित अन्य कार्यों को बन्द कर केवल बचत खाता में जमा निकासी का कार्य कराया जा रहा है। हमारे सूत्र बताते हैं कि सबसे अधिक परेशानी महिला प्रधान अभिकर्ताओं हो रही है। वे बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर आदर्श चुनावी आचार संहिता में नगद रुपया लेकर भटक रही है। उन्हें जहां एक तरफ रुपये चोर उचक्कों से बचाने का भय सता रहा है। दूसरी ओर समय पर आर.डी किस्त की रकम उनसे जुड़े खातादारियों के खाता में जमा नहीं कराने पर  विलम्ब दण्ड की फिक्र सता रही है।

डाकघर बचत काउंटर संख्या 1 पर नया बचत खाता खोलना बचत खाता से जमा – निकासी,बरिष्ट नागरिक बचत योजना में जमा निकासी के कार्य का निष्पादन होता है। 2 पर नया बचत खाता खोलना,आवर्ती जमा योजना, सावधिक जमा योजना, मासिक आय योजना  के ग्राहकों के कार्यों का निष्पादन किया जाता हैं। 3 पर नया बचत खाता खोलना किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना आदि में जमा निकासी का कार्य तथा बचत खाता से आरटीजीएस का कार्य ए.टी.एम निर्गत से सम्बंधित कार्य निष्पादन किया जाता है। 4 पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक,डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित जमा -निकासी के कार्यों का निष्पादन होता है। 5 पर वोटर कार्ड तथा परिवहन विभाग से से संबंधित ( डीएल,एलएल,आरसी बुक)  तथा बीएनपीएल पत्रों की बुकिंग से सम्बंधित कार्यों का का निष्पादन किया जाता है, चुनावी प्रशिक्षण में डाक-कर्मियों के जाने से प्रधान डाकघर बेतिया का महत्वपूर्ण 5 काउंटर गुरुवार को बंद रहा है।
				 Post Views: 3
			
                                                
                
	                          