बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम बेतिया वार्ड संख्या 27 विज्ञान नगर ने मूलभूत सुविधा के उपलब्ध नहीं कराने के विरुद्ध विधानसभा चुनाव 2025 के बहिष्कार की घोषणा किया है। उल्लेखनीय है कि विज्ञानं नगर में मूलभूत सुविधा के मामला में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के उदासीनता के कारण उपर्युक्त मुहल्ला में सड़क, सफ़ाई, सड़क पर वेपर लाइट नहीं है। पानी भरना इस नगर निगम के वार्ड क्षेत्र में की स्थाई समस्या है। इतना ही नहीं मोहल्ला के प्रबुद्धवासियों ने कईबार रिक्वेस्ट करने के बावजूद जिला प्रशासन और बेतिया म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने हमारी मांगों को टाला है। जिसको लेकर मुहल्लावासियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा किया है। उपर्युक्त जानकारी डॉ. प्रो. शोभा लाल नमित ने सार्वजनिक रुप से सामाजिक संजाल पर किया।
