Mon. Oct 13th, 2025

भारत-नेपाल खुली सीमा की रखवाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44 वाहिनी नरकटियागंज ने सेवा सुरक्षा बंधुत्व व समर्पण के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करने मे अग्रणी है । इस क्रम में दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को एफ समवाय नगरदेही के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घोड़पकड़ी गांव में एसएसबी ने एक साथ दो-दो कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। जिसमें 30 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स और 30 दिन का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाट्न 44 वाहिनी कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीमावर्ती क्षेत्र के युवा और युवती को रोजगार से जोड़ने के लिए 20 प्रशिक्षु को बेसिक कंप्यूटर कोर्स और 24 प्रशिक्षु के लिए 30 दिनों का सिलाई प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही उनको कंप्यूटर सीखने के लिए किताब (पुस्तक) भी दिया गया एवं सिलाई सीखने के लिए कैंची, मेजरिंग टेप, मेजरिंग स्केल प्रदान किया गया। बेसिक कंप्यूटर कोर्स घोड़पोकड़ी गांव में व सिलाई प्रशिक्षण ई समवाय सिरसिया में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ना एवं उनको आत्मनिर्भर बनाना है। ससीब समय समय पर महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/सीएपीएफ में भर्ती के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, रक्तदान शिविर, पर्यावरण बचाने को जागरूकता, मधुमक्खी पालन, नशा मुक्त भारत अभियान एवं भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जनसमुदाय एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया एवं कुमार फाउंडेशन निर्देशक आकाश के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को न्यूट्रिमिस्क वितरण किया गया और दोनों कोर्स कुमार फाउंडेशन (एनजीओ)के द्वारा चलाया जाएगा।

उपर्युक्त अवसर पर 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के ज्ञानेंद्र कुमार उप कमाडेंट, नवीन कुमारी सहायक कमांडेंट, सागर मलिक सहायक कमांडेंट, निरीक्षक सामान्य रणविजय सिंह, निरीक्षक सामान्य प्रवीण कुमार, निरीक्षक सामान्य बलवंत सिंह जडेजा एवं भंगहा थाना प्रभारी रौशन कुमार स्थानीय मुखिया ममता देवी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आफताब आलम एवं गांव के मुख्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply