Mon. Oct 13th, 2025
apnibaat.org
बेतिया: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चम्पारण बेतिया जिला में संचालित विधिक साक्षरता क्लब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बालिकाओं की स्थिति और सुदृढ़ किए जाने को ले सरकार एवं नालसा द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना तथा लाडली योजना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ उन्हें दिया  जा रहा है। इस अवसर पर  प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चम्पारण बेतिया प्रमोद कुमार यादव एवं सचिव अमरेंद्र कुमार राज द्वारा जिला में संचालित विधिक साक्षरता क्लब के छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिव्या कुमारी को पेंटिंग, सफा परवीन पेंटिंग, कामिनी कुमारी निबंध तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रानी खातून को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दे सम्मानित किया गया। मंच का संचालन विधिक साक्षरता क्लब के संचालक राकेश डी क्रूज़ ने किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply