स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से एक घायल
बीके पटेल
मझौलिया: थाना क्षेत्र के एनएच 727 बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग स्थित लाल सरैया चौक पर बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर से एक बाइक चालक घायल हो गया। उपर्युक्त दुर्घटना में घायल की व्यक्ति बखरिया वार्ड नंबर 13 निवासी रहमान मियां बताया गया है। ग्रामीणों की सुचना पर 112 पुलिस पहुंची घायल को मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा, जहां चिकित्सकों ने अच्छी चिकित्सा के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मझौलिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने बताया है कि स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।