Mon. Jan 26th, 2026

apnibaat.org

पटना :  सेंट कैरन सेकेंडरी स्कूल, पटना के कक्षा 6 एवं 7 के कुल 78 छात्र-छात्राओं ने दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का भ्रमण किया। संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम ने विद्यार्थियों को अनुसंधान प्रक्षेत्रों का अवलोकन कराया। इस दौरान विद्यार्थियों को कृषि एवं संबद्ध विषयों में संस्थान द्वारा की जा रही वर्तमान अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्हें संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न समेकित कृषि प्रणाली मॉडल एवं पोषण वाटिका दिखाए गए।
प्रक्षेत्र भ्रमण के उपरांत एक समूह चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आईसीएआर का योगदान केवल कृषि उत्पादन की मात्रा बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि गुणवत्ता सुधार में भी है। विद्यार्थियों ने हरित क्रांति, जलवायु अनुकूल कृषि, कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए उर्वरकों का सतत एवं संतुलित उपयोग, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा में आईसीएआर के योगदान के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई।
डॉ. तन्मय कुमार कोले, डॉ. पी.के. राय एवं डॉ. अभिषेक दुबे ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। सेंट कैरन स्कूल की ओर से श्री प्रिन्समोन एंटोनी, सुश्री शाहला रज़ा, सुश्री शिल्पा लता एवं अभि कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
डॉ. पी.सी. चन्द्रन, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply