महाविद्यालय परिसर में एम्बेसडर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित करेंगे
ए के चौरसिया/एम एल सत्यम
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बुधवार को महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय बेतिया में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शामिल युवाओं को सम्बोधित करती हुई, मेरी एडलीन जिला स्वीप कोषांग पश्चिम चम्पारण की सदस्य ने कहा कि आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वीप कोषांग विभिन्न स्तर पर कई प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है। उसी क्रम में महेश्वर नाथ महिला महाविद्यालय बेतिया में प्राचार्य, व्याख्याता और कॉलेज कैम्पस एम्बेसडर के साथ बैठक की गई। मेरी एडलिन ने महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडर को उसके कार्य और साक्षरता क्लब के गतिविधियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं को स्वीप की गतिविधियों में शामिल किये जाने की आवश्यकता है, जिससे ना सिर्फ महाविद्यालय स्तर बल्कि परिवार, समाज के अन्य मतदाताओं को मतदान की महत्ता की जानकारी मिल सके। महाविद्यालय में आयोजित अभिभावक बैठक में शामिल अभिभावकों को भी मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। महाविद्यालय की कैम्पस एम्बेसडर हर्षिता कुमारी और मीना गुप्ता ने मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संकल्प लिया। स्वीप गतिविधियों से संबंधित कई प्रश्न और जानकारी के बारे में चर्चा की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिम्मी सिन्हा ने कहा कि अतिशीघ्र महाविद्यालय स्तर से रैली, भाषण, चित्रांकन आदि मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के साक्षरता क्लव के नोडल एवं एनएसएस के प्रभारी प्रो डॉ. अवधेश साह और प्रो० डॉ राकेश वर्मा ने कहा महाविद्यालय मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से संचालित करेंगा। जिसमे छात्राओं की भागीदारी रहेगी। एनएसएस भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करेंगा। जिला स्वीप कोषांग के सदस्य रामएकबाल, राजीव रंजन कुमार, संजय कुशवाहा ने स्वीप से सम्बंधित जानकारी साझा किया। उपर्यूक्त बैठक में स्वीप कोषांग के जुलुम साह, नंदू महतो महाविद्यालय के व्याख्याता प्रो। कल्पना सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो सुलेखा कुमारी, प्रो रश्मि वत्स, प्रो अनपूर्णा, प्रो संगीता वत्स, प्रो संजय सिंह सहित अन्य शामिल रहे।