Tue. Sep 23rd, 2025

जयपुर : राजस्थान के जयपुर स्थित शिप्रापथ थाना में एक युवक के विरुद्ध किशोरी से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने का काण्ड अंकित किया गया है। जिसमें दौसा क्षेत्र की किशोरी की मां ने एक परिचित युवक के विरुद्ध काण्ड अंकित कराया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी युवक ब्लैकमेल कर देह शोषण करने करने लगा,यह भी बताया गया है कि आवेदिका का पुत्र व किशोरी पुत्री जयपुर पढ़ने आए। वहां किराया का कमरा लेकर रहने लगे। परिचित युवक पीड़िता के पुत्र पुत्री को संभालने का हवाला देकर उनके पास आया। उसके कमरा में पुत्री अकेली रही, तब उसने बलात्कार किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर देह शोषण करने करने लगा। जयपुर पुलिस पोक्सो एक्ट अंतर्गत काण्ड अंकित कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया है। पीड़िता के परिजन बताते ऐन कि किसी को बताने पर भाई-बहन की हत्या की धमकी आरोपी ने दिया। आवेदिका माँ ने पुत्री से 17 सितंबर 2025 को पूछताछ किया तो उसने आपबीती बताया। आरोपी ने पहले बेटी को अश्लील वीडियो दिखाया और बाद में बेटी का वीडियो भी बना लिया। पुलिस पोक्सो एक्ट अंतर्गत काण्ड अंकित कर, आरोपी को ढूंढ रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply