Sat. Sep 20th, 2025

apnibaat. org

पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने दिनांक 20 सितम्बर 2025 को गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता ज्ञापन कृषि क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे छात्रों, शोधार्थियों और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों का समुचित ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। इस सहयोग से छात्रों को कृषि क्षेत्र में शोध, स्टार्टअप और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना से निदेशक डॉ. अनुप दास और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अभय कुमार उपस्थित थे। वहीं, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एम. के. सिंह, माननीय प्रति-कुलपति प्रो. जगदीश सिंह, कुलसचिव प्रो. धर्मेंद्र कुमार, कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस. एस. सिंह, निदेशक प्रो. एच. के. सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अशोक कुमार, प्रो. धर्मराज सिंह तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. शशांक शेखर सिंह और डॉ. एस. एस. सिंह मौजूद रहे। इस प्रकार का अकादमिक एवं शोध सहयोग कृषि शिक्षा को व्यवहारिकता से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे न केवल छात्रों और शोधार्थियों को आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि किसानों को भी उन्नत कृषि पद्धतियों की जानकारी और प्रशिक्षण मिल पाता है। यह पहल कृषि क्षेत्र में नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ देश को आत्मनिर्भर कृषि व्यवस्था की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply