प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन

apnibaat.org
बेतिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संचालित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राहुल कुमार के नेतृत्व में दुर्गा बाग मंदिर प्रांगण एवं बजरंगबली मंदिर परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी दायित्वधारी, कार्यकर्ता तथा अधिसंख्य नगरवासी शामिल हुए। सबने मिलकर श्रमदान कर मंदिर परिसर को स्वच्छ किया। प्रदेश सह संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत दायित्व नहीं बल्कि राष्ट्रीय मूल्य है, सेवा पखवाड़ा इसी भावना का प्रतीक है। हमें इसे निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता है। उपर्युक्त कार्यक्रम में पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी कार्तिकेय मिश्र, विधानसभा विस्तारक धीरज कुमार, नगर महामंत्री रणधीर वर्मा, उपाध्यक्ष अभय प्रशांत, नगर उपाध्यक्ष अमित सर्राफ, विजय कुमार, युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post Views: 3