Thu. Sep 18th, 2025

 


पटना : मंदिर समाज को शुद्ध और पवित्र बनता है, यह ब्रह्मविद्या की पाठशाला है। उपर्युक्त विचार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने व्यक्त किया। श्री चौधरी राजधानी पटना के खचाखच भरे बापू सभागार में साधु संतों और सनातनियों की एक दिवसीय “वंदे सनातनम” समागम को सम्बोधित किया।
उपर्युक्त सम्मेलन का आयोजन बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने “वंदे सनातन” स्लोगन अंतर्गत किया। समागम की अध्यक्षता धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी प्रोफेसर (डॉक्टर) रणवीर नंदन ने किया। प्रोफेसर रणवीर ने कहा कि यज्ञ, गुरुकुल व मंदिर सनातन की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह समागम धार्मिक न्यास को एक नया स्वरूप देकर बिहार के मठ मंदिरों को सशक्त बनाएगा। प्रोफेसर रणवीर ने कहा कि मठ मंदिरों में जन उपयोगी धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा अन्य सामाजिक उत्थान के कार्य किए जाएंगे। इस समागम को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य हरीभूषण ठाकुर बचौल के अलावा दर्जनो राजनेताओं, साधु संत और समाजिक कार्यकर्ता ने संबोधित किया। देश के 51 शक्तिपीठों में से एक पटन देवी के महंथ विजय शंकर गिरी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं सर्वमंगला दुर्गा माता मंदिर बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पटना के पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंदजी महाराज ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply