apnibaat.org
बेतिया : पुलिस केंद्र बेतिया स्थित सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक चम्पारण प्रक्षेत्र बेतिया तथा पुलिस अधीक्षक बेतिया की उपस्थिति में बेतिया जिला बल के स्वर्गीय सिमन हांसदा (सहायक अवर निरीक्षक), स्वर्गीय भगवान सिंह(सिपाही 14), जिनकी असामयिक मृत्यु हो गई को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पदाधिकारीयों से प्रत्येक के परिजनों को बीमा की 20-20 लाख के चेक की राशि प्रदान किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी भावुक दिखे और परिजनों से राशि के सदुपयोग का आग्रह किया। जिससे उनके भविष्य उज्जवल हो सके, किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो ।