Fri. Sep 12th, 2025

जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा को चुनौती नहीं अवसर : डॉ दास

apnibaat.org

पटना: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को नवनियुक्त तकनीकी प्रशिक्षुओं के प्रारंभिक एक वर्ष के प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक पूर्णता पर प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि “हर व्यक्ति को प्रतिदिन कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में आने वाली प्रत्येक बाधा को चुनौती नहीं बल्कि अवसर मानकर स्वीकार करना चाहिए।”
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव भी साझा किया और प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त ज्ञान एवं कौशल के महत्व के बारे में बताया। प्रशिक्षुओं के प्रतिवेदक पदाधिकारियों ने अपने विचार भी साझा किया और प्रशिक्षण की उपयोगिता तथा उसके व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रांची केन्द्र के प्रशिक्षुओं ने ऑनलाइन माध्यम से सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया। समारोह की सफलता में संस्थान के प्रशासनिक अनुभाग की भूमिका प्रशंसनीय रही, जिन्होंने संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply