Fri. Sep 12th, 2025
पशु चिकित्सा शिविर में 236 पशु और 30 पशु स्वामी की निः शुल्क चिकित्सा व दवा दी गई
apnibaat.org
बेतिया:भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44 वाहिनी नरकटियागंज सेवा सुरक्षा बंधुत्व व समर्पण के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करने में अग्रसर है। इस क्रम में 27 अगस्त 2025 को एफ समवाय नगरदेही के कार्य क्षेत्र झुमका गांव में निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें पशु चिकित्सक कमाडेंट एस.एन.सिंह ने सीमावर्ती गांव के पशुओं की निः शुल्क जाँच कर दवाइयाँ वितरित किया। झुमका के लोगों को खानपान और रहन सहन में बदलाव लाने का आह्वान किया। जिससे उस क्षेत्र के लोग स्वस्थ रह सके और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें। समवाय प्रभारी निरीक्षक/सामान्य रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ कई प्रकार का कार्य करता है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ पहुंचा है। उपर्युक्त शिविर में 236 पशु और 30 पशु स्वामी का निः शुल्क  जांच कर, निः शुल्क दवा वितरण किया गया। उपर्युक्त जानकारी प्रचार शाखा 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज ने मीडिया को दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply