सुपेला थाना के अंतर्गत फर्जी वकील बनकर महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है आरोपी प्रभा साहू ने आवासीय भूमि में बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने के नाम पर पीडिता से करीब 5,38 लाख रुपए वसूल किए। आरोपी महिला को पुलिस ने धमतरी से पकड़ लिया। पुलिस ने फर्जी वकील से 1.96 लाख रुपए नकद कार मोबाइल समेत सोने चांदी के गहने के बिल जप्त किए है। साथ ही कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले मे विधा विहार नेहरु नगर वेस्ट निवासी तृप्ति यादव ने रिपोट दर्ज कराई। प्रार्थियो ने पुलिस को बताया कि उसके पिता के नाम पर कातुलबोड में आवासीय भूमि है। इसमें बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराया जाना था।

आरोपी प्रभा साहू प्रार्थिया से अपने आप को वकील बताकर मिली और उसका काम कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद काम करने के एवज मे पहले 2 लाख रुपए नगद बाद मे आँनलाइन 3 लाख 38 हजार रुपए और डलवा लिए। इसके बाद काम के लिए लगातार घुमाती रही। कुछ दिन बाद आरोपी प्रभा ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया। इस पर थाने मे शिकायत दर्ज करा दी। प्रकरण में पुलिस ने धारा 319 (2) 318 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। आरोपी प्रथा साहू की तलाश के दौरान पता चला कि वह रायपुर के देवेंद्र नगर में रहती है। टीम को रवाना किया गया वहां से जानकरी हुई कि आरोपी अपने मूल निवास ग्राम डोमा भखारा धमतरी में छुपी है। टीम ने उसे धमतरी से गिरफ्तार कर लिया।
