Mon. Oct 27th, 2025
apnibaat.org

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना की सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को जहाँ भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई में विजिलेंस टीम ने एक बिचौलिया भाजपा नेता को दबोच लिया है। शिकारपुर थाना में पदस्थापित एसआई प्रीति कुमारी और उसके सहयोगी बिचौलिया अर्जुन सोनी (राजनीतिक दल का नेता) को रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्र बताते हैं कि, एक मुकदमा में लाभ पहुंचाने के लिए 15 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी गई, लेकिन सौदा 12 हज़ार में तय हुआ। गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। विजिलेंस की टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर के आवास पर छापामारी कर उपर्युक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

उपर्युक्त कार्रवाई शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर की लिखित शिकायत पर की गई। फिरोज़ कौशर ने विजिलेंस को बताया कि केस में मदद करने के लिए उनसे घूस की मांग की जा रही है। विजिलेंस टीम ने पहले पूरी प्लानिंग की, फिर ट्रैप मनी की व्यवस्था किया और जैसे ही रुपए हाथ में आया, विजिलेंस पहुंच गई। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अन्वेषण ब्यूरो की टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, एसआई राजीव कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार के साथ डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी ऋषिता स्नेह, पुलिस इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, हवलदार मनोरमा देवी, सिपाहियों में म. वसीम अहमद, विजया सेन और हिमांशु राज शामिल रहे। डीएसपी पवन कुमार के अनुसार प्रीति कुमारी नवादा और अर्जुन सोनी (ताला-चाबी दूकान) प्रकाश नगर निवासी हैं।

समाचार संकलन: पवन कुमार व अन्य

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply