पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने चुनाव आयोग द्वारा आज किए गए प्रेसवार्ता को केवल बकवास बताते हुए कहा है कि विपक्ष द्वारा उठाए गए एक भी सवाल कि जबाब आज के प्रेसवार्ता में नहीं दी गई। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज प्रेसवार्ता के माध्यम से चुनाव आयोग ने उन्हीं दलिलों को दोहराने का काम किया है जो अबतक भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा दिया जाता रहा है। बल्कि आज प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग द्वारा इस बात की पुष्टि हीं कर दी गई कि वह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है भले हीं उसके द्वारा यह दावा किया गया है कि वह न पक्ष है और न विपक्ष है। राजद प्रवक्ता ने आज हीं के दिन प्रेसवार्ता किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज जब इंडिया गठबंधन कोर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ निकाला गया है तो पिछले डेढ़ महीने से मुंह छिपाए हुए चुनाव आयोग को प्रेसवार्ता की याद आई है। प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एस आई आर कराने, मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाए जाने, राहुल गांधी से शपथपत्र मांगे जाने, महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या मतदान से ज्यादा मतगणना में पाये जाने जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पुछे गए जिस पर या तो चुप्पी साध ली गई या गोल-मटोल जबाब देकर पर्दा डालने की कोशिश की गई। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज के प्रेसवार्ता ने तो चुनाव आयोग को और भी बेनकाब कर दिया है। संविधान की आड़ में खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई गई। प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त की भाव-भंगिमा और उनके द्वारा शब्दों का चयन यह स्पष्ट कर रहा था कि प्रेसवार्ता को चुनाव आयोग नहीं बल्कि भाजपा का मिडिया सेल संबोधित कर रहा है।चित्तरंजन गगन प्रदेश प्रवक्ता राजद बिहार संयोजक चुनाव आयोग और कानून उपसमिति इंडिया गठबंधन ने मीडिया को दी।
Post Views: 33