Fri. Sep 12th, 2025


पटना : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजकीय झंडात्तोलन समारोह में सिविल डिफेंस के वार्डन कर्त्तव्य निर्वहन करते रहे। उसी क्रम में परेड ग्राउंड पर अचेत होकर गिरे, पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिसकर्मियों तथा एनसीसी के कैडेट को त्वरित चिकित्सा सुविधा एवं सहायता उपलब्ध कराया। उपर्युक्त राजकीय समारोह में पटना के जिला पदाधिकारी सिविल डिफेंस के नियंत्रक के त्याग राजन द्वारा वीआईपी गैलरी और परेड में सिविल डिफेंस के 45 वार्डेनों को तैनात किया। पटना सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन/ऑफिसर कमांडिंग विजय कुमार सिंह उर्फ़ श्याम नाथ सिंह ने उनकी कमान संभाली। परेड ग्राउंड में राइफल के साथ मार्च पास्ट के लिए पटना पुलिस के पुलिसकर्मी और पटना यातायात पुलिस की महिला पुलिसकर्मी और एनसीसी के आधा दर्जन से ज्यादा कैडेट धूप एवं गर्मी की वजह से अपने-अपने प्लाटून में गिर कर अचेत होते रहे। सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस के वार्डन पटना जिला प्रशासन की चिकित्सा शिविर में तैनात मेडिकल कमी के साथ एंबुलेंस लेकर पहुंच जाते और उन्हें टांग कर चिकित्सा शिविर मे लाया जाता और उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाता रहा। सिविल डिफेंस के वार्डोंनो की सक्रियता तथा कर्त्तव्यपरायणता को देखकर चिकित्सा शिविर के डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी आश्चर्यचकित रहे। इस कार्य में वार्डन मिथिलेश कुमार, प्रवीण प्रीतम, राजेश कुमार, गायत्री कुमारी, किरण कुमारी, सौम्या सिंहा, हरेंद्र नाथ, दिनेश कुमार, मयंक शेखर, अखिलेश प्रसाद, सामंत प्रतीक, परमानंद, अनिल खन्ना का सहयोग अति प्रशंसनीय रहा। 

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply