Fri. Sep 12th, 2025

apnibaat.org

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम के नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी(भाप्रसे) ने 14 अगस्त 2025 को बंगाली कॉलोनी एवं आशा नगर क्षेत्र का अवलोकन किया। वहां के नगरवासियों की समस्या को नजदीक से देखा। तत्पश्चचात उन्होंने जनहित में बंगाली कॉलोनी में नाला ले पर स्लैब एवं आशा नगर में जल जमाव से निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply