Fri. Sep 12th, 2025
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतीमा बेतिया में स्थापित करने को लेकर मंत्री को ज्ञापन
apnibaat.org

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित शहीद स्मारक स्थल पर रविवार दिनांक 10 अगस्त 2025 को नाई संघ की बैठक विजय रंजन ठाकुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतीमा बेतिया नगर निगम क्षेत्र में स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके लिए बैठक उपरांत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार की मंत्री मत्स्य एवं पशुपालन सह बेतिया विधायक रेणु देवी देवी से मिला। उपर्युक्त प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री रेणु देवी को प्रस्ताव से अवगत कराया। पशुपालन व मत्स्य मंत्री बिहार सरकार ने संघ के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतीमा बेतिया में स्थापित करने को अच्छी पहल बताया। उन्होंने प्रतीमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उपर्युक्त प्रतिनिधिमंडल में विजय रंजन ठाकुर, विनय ठाकुर नंदवंशी, मृत्युंजय कुमार उर्फ़ ओम ठाकुर, राजन ठाकुर, अमित कुमार ठाकुर समेत दर्जनों शामिल हुए।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply