Sun. Aug 10th, 2025

ब्रह्मा कुमारीज में रक्षाबंधन पर्व सम्पन्न, पत्रकारों को सम्मान

apnibaat.org
पटना : प्रजापिता ब्रह्माकु‌मारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पंचवटी कॉलनी बड़ी पटन देवी पटना सिटी की ओर से अलौकिक रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। ब्रह्माकुमारी पटना सिटी की प्रमुख बीके रानी ने पत्रकारो को ईश्वरीय राखी बांधकर वस्त्र,भोग और ईश्वरीय सौगात भेंट किया। इस अवसर पर पत्रकारो के साथ बीके रानी ने के केक काटा और उन्हें राखी के महत्व को समझाते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारम्पारिक पर्व नही है, बल्कि यह आत्मा परमात्मा के अटूट सम्बंध की स्मृति का पर्व है। यह पवित्र सुरक्षा और सच्चे संकल्पों का प्रतीक है। रक्षा यानी सुरक्षा बंधन अर्थात पवित्र बंधन, रक्षा बंधन हमे याद दिलाता है कि हम मन, वचन और कर्म से पवित्र शुद्ध बने। इस स्मृति में राखी बांधते समय बहन तीन गांठे लगाती है कि भाई सदा दृष्टि, वृति और कृति से पवित्र रहने का वचन दे।
इस अवसर पर बीके चंचल ने पत्रकार बंधुओं का स्वगात किया और कहा पत्रकार का जीवन निस्वार्थ सेवाधारी की तरह है। पत्रकारों की तरफ से समारोह को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध पत्रकार एसएन श्याम ने कहा कि लौकिक जीवन में शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए मनुष्य को ओम शांति सेंटर से जुड़ना चाहिए। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मेडिटेशन दुनिया का अनुभव कराता है। इस अवसर पर बीके बबीता, निर्मला, रिचा, ज्योति, बीके सुमित और राकेश उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply