Sat. Aug 2nd, 2025

बेतिया: रेड क्रॉस भवन बेतिया में जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र (टीकाकरण केन्द्र) का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. रमेश चंद्रा, रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व बेतिया नगर निगम पार्षद राज कुमार ने किया। एसीएमओ डॉ. चंद्रा ने बताया कि जिला एम.सी.एच. सेंटर को रेड क्रॉस के सहयोग एवं सहमति से स्वास्थ्य विभाग रेड क्रॉस भवन में संचालित किया जा रहा है। विदित हो कि यह सेंटर इसके पूर्व जीएमसीएच परिसर में संचालित रहा, जहां अस्पताल का स्वयं का टीकाकरण केंद्र है। जनमानस की अधिकतम सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेड क्रॉस भवन में यह केन्द्र उपस्थापित किया गया है। रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी ने कहा कि टीकाकरण हमें बीमारियों से लड़ने में अधिक सक्षम बनाता है। नियमित टीकाकरण से बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है। सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि सावधानी ही बचाव है। इस केन्द्र के सुविधापूर्ण संचालन से जनसामान्य अधिकाधिक लाभ ले सकते हैं। प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 10 बजे से 02 दिन तक यह केन्द्र संचालित होगा। इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, लालबाबू प्रसाद, अनुज कुमार, आजीवन सदस्य पिंकी देवी, मो. समीर खान, स्वयंसेवक राम कुमार, एसीएमओ कार्यालय के प्रधान सहायक विनोद कुमार वर्मा, एएनएम ज्ञान्ती कुमारी, परिचारी रणवीर सिंह, रामरतन प्रसाद उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply