Fri. Aug 1st, 2025
किशोरियों का अपहर्ता को पुलिस ने दबोचा,पुलिस ने न्यायालय को सौंपा
ग्रामीण भयभीत किशोरियों को विद्यालय जाने पर सावधानी बरतने की चेतावनी
apnibaat.org
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा खुर्द गांव में किशोरियों को अपहरण मामला में गिरफ्तार आरोपी हसमुद्दीन को शिकारपुर पुलिस ने न्यायालय को सौंप दिया है। उपर्युक्त मामला में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी शिवनाथ यादव की शिकायत पर काण्ड अंकित कर पुलिस अनुसन्धान कर रही है। शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह के अनुसार घटना के बाद पुलिस अनुसंधान करने के क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी हुई।पुलिस का कहना है कि नरकटियागंज फ्लाई ओवर के नीचे छुपकर बैठा हसानुद्दीन को पुलिस ने दबोच लिया। उपर्युक्त मामला में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने साठी थाना क्षेत्र की कई स्थान पर छापामारी किया। किन्तु आरोपी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला। गश्ती के क्रम में पुलिस को फ्लाई ओवर के नीचे छुप कर बैठा आरोपी दिखा। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरियों के परिजनों ने बताया कि रुपये का लालच देकर आरोपी किशोरियों को बहला फुसलाकर अगवा करने का काम करता है।  पुलिस ने मामला की गंभीरता को देखते हुए, आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट व अन्य विभिन्न धारा के अंतर्गत काण्ड अंकित कर, उसे न्यायालय को सौंप दिया। विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस खुर्द बहुअरवा गांव में कैम्प कर रही है। इस तरह की घटना के बाद गांव में ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। किशोरियों ने साहस दिखाया, जिसके कारण उपर्युक्त घटना को टाला जा सका। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो दर्जनो ग्रामीणअपनी बेटियों को गंवा देते। आसपास के क्षेत्र के अभिभावक अपने-अपने बच्चों को विद्यालय आते जाते समय सावधानी बरतने  की चेतावनी दिया है।
किशोरियों के सुरक्षित बचने के बाद भी भयाक्रांत हैं ग्रामीण। किशोरियों के अपहरण से बचने के बाद भी ग्रामीण भयाक्रांत हैं। ग्रामीणों बताते हैं कि अगर किशोरियों ने साहसिक कार्य नहीं किया होता तो एक बड़ी घटना घटती और लगभग एक दर्जन ग्रामीण अपनी बेटियों से हाथ धो बैठते। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अब सभी परिजन अपने अपने बाल बच्चो विशेषकर बेटियों पर पूरा ध्यान दे रहे है। जिससे ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने वाली किशोर बालक बालिका पूरी सावधानी से स्कूल जाने व आने की चेतावनी दी जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply