पटना/आरा ; आरा में पुलिस, एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर दुर्दांत सजायप्ता अपराधी चंदन मिश्र हत्याकांड का हत्यारा और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस आरा पहुंची, वहां पटना पुलिस, एसटीएफ और भोजपुर पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे हुई। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग प्रारम्भ कर दिया। पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। जिसमें दो हमलावर को पैर में गोली लगी है। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों को चिकित्सार्थ आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।
गुप्त सूचना पर बिहिया थाना क्षेत्र कटिया गांव में पुलिस की टीम छापामारी के लिए पहुंची। पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार चंदन मिश्र हत्याकांड के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है। जिसकी खोज में लगातार छापामारी की जा रही है।
मंगलवार को मिली पक्की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अपराधी छिपकर बैठे और पुलिस को देखते ही हमला कर दिया।
इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और एक की गिरफ्तारी की सूचना।
घायल अपराधियों में
1. बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर
2. रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर शामिल है।
बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे मुठभेड़ हुई। 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड में जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें बलवंत और रवि रंजन की हत्या करने वाले सूत्रों में स्पष्ट दिखाई पड़े हैं और इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं।
भोजपुर के पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधी सिर्फ पुलिस पूछताछ कर रही है।
घायल अपराधी बलवंत ,रवि रंजन और गिरफ्तार अपराधी अभिषेक चंदन मिश्रा हत्याकांड के मास्टरमाइंड और इस की सुपारी देने वाले कुख्यात अपराधी शेरू गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं। शेरु इन दिनों बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है जहां से इस हत्याकांड की साजिश रची गई।