Wed. Jul 30th, 2025

एस एस पी की गिरि गाज, पटना के पांच थानेदार लाईन हाजिर

क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते आपराधिक घटना के बाद एसएसपी के निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा की चेतावनी के बावजूद “हम नहीं सुधरेंगे” की तर्ज पर काम करने वाले पटना के पांच थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बलात्कार पीड़िता की शिकायत नहीं दर्ज करने के आरोप में कंकड़बाग के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पीरबहोंर के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, चौक के थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार और बेउर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
कुछ थाना के एसएचओ स्थानांतरित भी कर दिये गए हैं। बिहटा के थानादार सज्जाद गादी को पीरबहोर, पाटलिपुत्र के थानाध्यक्ष कुमार रोशन को सुल्तानगंज, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को कंकड़बाग, राजीव कुमार को बेउर, खुशरुपुर के थानाध्यक्ष मनजीत कुमार ठाकुर को चौक का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply